10-Aug-2025


हाथरस (ईएमएस)। सदर कोतवाली क्षेत्र के बीएच आयल मील में दबंगों ने सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पहले दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी। फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फूंके गए कारतूस बरामद कर लिए हैं और आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। ईएमएस/नीरज चकपाणी/ 10 अगस्त 2025