10-Aug-2025


हाथरस (ईएमएस)। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला बालापट्टी युवक का शव फंदे पर लटका मिला। हरिप्रकाश ने पत्नी से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरिप्रकाश मोहल्ला बालापट्टी में किराए के मकान में रहता था। वह मिठाई के डिब्बे बनाने की फैक्ट्री में कार्यरत था। पत्नी से विवाद होने के बाद उसने घर के अंदर से दरवाजे की किवाड़ बंद कर ली। इसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जब मोहल्ले के लोगों और पत्नी को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पत्नी का कहना है कि पति ने इसी विवाद के चलते आत्महत्या से पहले उसके साथ भी जमकर मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन काे सौंप दिया है। ईएमएस/नीरज चकपाणी/ 10 अगस्त 2025