नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक प्रबंधन परामर्श और प्रौद्योगिकी कंपनी जेडएस ने हैदराबाद के रहेजा आईटी पार्क में अपना नया कार्यालय खोलने की घोषणा की है। यह 50 हजार वर्ग फुट में फैला कार्यालय भारत में स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के लिए समर्पित होगा। इसमें लगभग 550-600 कर्मचारी काम करेंगे। कंपनी का उद्देश्य इस कदम के माध्यम से भारत में अपनी सेवा और नवाचार क्षमताओं को बढ़ाना है। जेडएस का यह नया केंद्र स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ तकनीकी उन्नति में भी योगदान देगा। यह पहल कंपनी के लिए भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी मजबूत करने और वैश्विक स्तर पर अपनी विशेषज्ञता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सतीश मोरे/11अगस्त ---