व्यापार
नई दिल्ली (ईएमएस)। श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड ने अपने 411 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 240 से 252 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशक 18 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। कंपनी पोत परिवहन और लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करती है। इस आईपीओ के तहत कुल 1.63 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें कोई बिक्री पेशकशशामिल नहीं है। यदि बोली मूल्य के ऊपरी स्तर पर बंद होता है, तो कंपनी को इससे लगभग 411 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। सतीश मोरे/11अगस्त ---