व्यापार
11-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सरकारी कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के खिलाफ महाराष्ट्र में यूरिया के साथ अन्य उत्पादों की कथित जबरन बिक्री को लेकर जांच का आदेश दिया है। एक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरसीएफ किसानों और डीलरों पर दबाव डाल रही है कि वे यूरिया के साथ गैर-सरकारी सब्सिडी वाले उत्पाद भी खरीदें। सीसीआई ने कहा है कि यह व्यवहार प्रतिस्पर्धा अधिनियम के तहत ‘प्रभावशाली स्थिति के दुरुपयोग’ और ‘प्रतिस्पर्धा-विरोधी समझौतों’ के नियमों का उल्लंघन हो सकता है। आयोग ने अपनी जांच शाखा को 60 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। शिकायत में सरकारी विभागों, डीलर संघों के पत्र, मीडिया रिपोर्ट्स और वीडियो के सबूत भी शामिल हैं, जो कथित जबरन बिक्री को दर्शाते हैं। यह जांच प्रारंभिक है और अंतिम निर्णय बाद में होगा। सतीश मोरे/11अगस्त ---