राष्ट्रीय
11-Aug-2025


नई दिल्ली, (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता जयराम रमेश को पत्र लिखकर दोपहर 12 बजे बैठक के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में सुकुमार सेन हॉल में आयोजित होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए पत्र में रमेश के रविवार को लिखे गए पत्र का संदर्भ देते हुए कहा गया है कि उसमें व्यक्त अनुरोध पर विचार किया गया है और आयोग ने संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए समय तय कर दिया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बैठक में सीमित स्थान होने के कारण अधिकतम 30 लोगों के नाम और उनके वाहन नंबर पहले से आयोग को उपलब्ध कराना जरुरी होगा। इसके लिए आयोग ने ईमेल एड्रेस भी दिया है, जिस पर यह जानकारी भेजने का अनुरोध किया गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग मुख्यालय तक इंडिया ब्लॉक के करीब 300 सांसदों के विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगे। यह प्रदर्शन बिहार में एसआईआर का विरोध करने और कथित चुनावी गड़बड़ियों पर चिंता जताने के लिए किया जा रहा है। इस मार्च में राहुल गांधी के साथ विपक्षी गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद भी शामिल होंगे। इंडिया ब्लॉक ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर मतदाता सूची में हेरफेर करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया है। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य चुनाव आयोग पर पारदर्शी कार्रवाई करने और मतदाता सूचियों की अखंडता तय करने के लिए दबाव बनाना है। सिराज/ईएमएस 11अगस्त25