राष्ट्रीय
11-Aug-2025


गुवाहाटी,(ईएमएस)। असम पुलिस ने कछार जिले में एक बड़े अभियान के तहत एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को जानकारी दी कि यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई। सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि जहर बेचने वालों के लिए बचने का कोई रास्ता नहीं। उन्होंने बताया कि कछार पुलिस ने पुख्ता सूचना पर एक वाहन को रोका, जिसकी तलाशी में 362 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा। हिदायत/ईएमएस 11अगस्त25