-इस पानी की कीमत मात्र 11 पैसे प्रति लीटर होगी जो स्वच्छ व शुद्ध होगा भुवनेश्वर,(ईएमएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को गंजम जिले के छत्रपुर उपमहाद्वीप के माटीखाल स्थित इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (आईआरईएल) परिसर में खारे समुद्री जल को मीठा बनाने के लिए सी वाटर रिजर्व ऑस्मोसिस जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ किया। यह परियोजना समुद्री जल को शुद्ध करेगी और लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री प्रधान ने इकाई का निरीक्षण किया और शुद्धिकरण के बाद पानी का स्वाद भी चखा। उन्होंने कहा कि गंजम एक तटीय जिला होने से यहां के लोग लंबे समय से स्वच्छ पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। भूजल में उच्च लवणता और मीठे पानी के सीमित संसाधनों के कारण पेयजल की उपलब्धता चुनौती बनी है। यह परियोजना जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में माटीखाल और आर्यपल्ली क्षेत्र के लोगों को मीठे पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस पानी की कीमत मात्र 11 पैसे प्रति लीटर होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह इज़राइल खारे पानी को शुद्ध करके इस्तेमाल करता है, उसी तरह ओडिशा के तटीय इलाकों को भी इस तकनीक का लाभ मिलेगा। प्रधान ने कहा कि ओडिशा में 450 किलोमीटर लंबी तटरेखा है, लेकिन तटीय इलाकों में स्वच्छ पेयजल की समस्या है। ऐसे में आईआरईएल द्वारा सीएसआर परियोजना के तहत आसपास के गांवों में पानी की व्यवस्था एक सराहनीय कदम है। सिराज/ईएमएस 11अगस्त25