-जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जताई उम्मीद जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में केंद्र शासित प्रदेश का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा करेंगे। चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 5 अगस्त 2019 की घटनाओं को याद किया और आरोप लगाया कि एक पूर्ण राज्य को मनमाने ढंग से दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने 2019 के फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया वादा कि उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा, अब पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में इस संबंध में एक विधेयक लाकर जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने का यह सबसे उपयुक्त समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने भाषण के दौरान जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा करेंगे। चौधरी ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, अंत्योदय अन्न योजना परिवारों के लिए विवाह सहायता 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए करना, एएवाई परिवारों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली और वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिए पेंशन में वृद्धि शामिल है। सिराज/ईएमएस 11अगस्त25