अंतर्राष्ट्रीय
11-Aug-2025
...


‘पेट्रोल खत्म....सोशल मीडिया पर उड़ने लगी पाकिस्तानी गवर्नर की खिल्ली सोशल मीडिया पर वीडियो के आने के बाद लोग खूब हंसी-मजाक कर रहे इस्लामाबाद (ईएमएस)। सेना के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का खौफ अभी भी पाकिस्तानियों में है। इस बीच, पाकिस्तान के सिंध के गवर्नर कामरान खान टेसोरी ने वीडियो में भारत को गीदड़ भभकी दी कि अगर भारत ने फिर उकसाया, तब वे 40 लाख बाइकर्स के साथ सीमा पार करूंगा। अपनी आवाम को खुश करने के लिए उन्होंने 10-20 लोगों के साथ एक बाइक रैली भी निकाली। वह अपने 70 सीसी वाली बाइक पर बैठकर रैली निकाल रहे थे। लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद ही उनकी गाड़ी का तेल खत्म हो गया। इस घटना का वीडियो आया, जिसमें एक शख्स कहना है, ‘पेट्रोल खत्म। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोग खूब हंसी-मजाक कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान की नई युद्ध रणनीति है। 40 लाख बाइकर्स, बिना नंबर प्लेट और हेलमेट, भारत पर हमला करने को तैयार। उनका यह बयान तब आया जब भारतीय एयरफोर्स ने खुलासा किया कि उनके पांच फाइटर जेट्स भारत ने मार गिराए। वहीं एक हाईटेक अवाक्स विमान भी मारा गिराया। एस-400 फाइटर जेट्स ने इस कारनामे को अंजाम दिया था। खास बात है कि भारत ने 300 किमी दूर से इन विमानों को धूल चटा दी। इस हार के बाद कामरान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 40 लाख बाइकर्स के साथ भारत पर ‘चढ़ाई’ की धमकी दे रहे हैं, जिसका लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं। अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लांच कर पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को निशाना बनाया। सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा कि भोलारी हवाई अड्डे पर एफ-16 जेट अपने हैंगर में ही तबाह हो गया। पाकिस्तान को जब पता चल गया कि भारत ने सबूतों और सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए साबित किया है कि उसने बड़ी तबाही मचाई, तब पाकिस्तान के रक्षामंत्री पागल गए। ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि उनका कोई भी विमान नहीं गिरा। हालांकि इस तरह झूठ बोलना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। वहीं भारतीय विमानन कंपनियों के लिए पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण को दो महीने में 4.1 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई। आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत ने एक-दूसरे की विमानन कंपनियों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे। भारत ने छह मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तानी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली को सूचित किया कि भारत में पंजीकृत विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद होने से पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण को 4.1 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। आशीष दुबे / 11 अगस्त 2025