बुल्गारिया,(ईएमएस)। मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले और प्रिंसेस डायना की मौत जैसी बड़ी घटनाओं का सही पूर्वानुमान लगाया था। बाबा वेंगा ने 2025-26 में एक बड़े आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की थी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते टैरिफ युद्ध को देखकर लग रहा है कि यह भविष्यवाणी सच होने की दिशा में है। ट्रंप ने हाल ही में कई देशों के साथ व्यापारिक समझौते किए, लेकिन साथ ही लगभग 20 फीसदी के औसत टैरिफ भी लगा दिए। वहीं ब्राजील और भारत के लिए उन्होंने टैरिफ दर सीधे 50 फीसदी तय की, जिससे वैश्विक बाजार में खलबली मच गई। ट्रंप की तीखी बयानबाजी का निशाना ब्रिक्स देशों पर भी है। उन्होंने बार-बार इन देशों की आर्थिक नीतियों और व्यापारिक गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का रवैया वैश्विक व्यापार माहौल को और तनावपूर्ण बना सकता है। ट्रंप, जो खुद को भारत का ‘दोस्त’ बताते रहे हैं। जबकि ट्रंप ने अब भारत पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने न केवल 50 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया, बल्कि रूस से तेल खरीदने पर पेनाल्टी लगाने की धमकी भी दी। यह कदम भारत की ऊर्जा आपूर्ति और निर्यात-आयात संतुलन पर बड़ा असर डाल सकता है। बाजार में हलचल और अनिश्चितता इन कदमों के बाद अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में उथल-पुथल देखी जा रही है। निवेशक सतर्क हो गए हैं और कई देशों की मुद्राएं दबाव में हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अगर यह टकराव लंबा खिंचता है, तो यह दुनिया को 2026 के संभावित आर्थिक संकट की ओर धकेल सकता है, जिसकी चेतावनी बाबा वांगा पहले ही दे चुकी थीं। वीरेंद्र/ईएमएस 12 अगस्त 2025