नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। कारोबार के दौरान सोने के वायदा भाव शीर्ष स्तर पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में आज सोना 1,00,200 रुपये, जबकि चांदी 1,14,300 रुपये पर थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा कारोबार में उछाल आया। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुबह तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर अनुबंध 106 रुपये बढ़कर 1,00,263 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,00,157 रुपये था। वहीं एक समय ये अनुबंध 80 रुपये बढ़कर 1,00,237 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस समय ये 1,00,263 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,00,215 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इस साल 1,02,250 के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर अनुबंध आज 462 रुपये बढ़कर 1,14,199 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव भी 1,13,737 रुपये था। वहीं चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,399.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। वहीं इसका पिछला बंद भाव 3,399 डॉलर प्रति औंस था। एक समय यह 1.70 डॉलर की तेजी के साथ 3,400.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने का वायदा भाव इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव के शीर्ष स्तर पर पहुंचा। कॉमैक्स पर चांदी के वायदा भाव 37.93 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 38 डॉलर था। ईएमएस 13 अगस्त 2025