सेंसेक्स 304 , निफ्टी 131 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 304.32 अंक बढ़कर 80,539.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 131.95 अंक ऊपर आकर 24,619.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान अपोलो हॉस्पिटल ,हिंडाल्को , डॉ. रेड्डीज़ लैब्स , हीरो मोटोकॉर्प के अलावा सिप्ला का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स के अलावा टाइटन व आइईटीसी का शेयर आज करीब गिरावट के साथबंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज एनएसई पर 3,058 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,673 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,292 शेयरों में गिरावट रही जबकि 93 शेयरों की कीमत मे बदलाव नहीं आया। महंगाई आंकडे घटने से भी निवेशकों में उत्साह का माहौल है जिससे भी बाजार ऊपर आया है। वहीं मंगलवार को बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। बाजार में ये बढ़त दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही मेटल और फार्मा शेयरों में खरीददारी हावी रहने से आई है। सेंसेक्स 200 से ज्यादा उछलकर 80,492 अंक पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 24,586 अंक पर खुला। सुबह ये बढ़त के साथ ही 24,569 पर कामकाज कर रहा था। ब्रोडर मार्केटस में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर की अगुवाई में सभी सेक्टर इंडेक्स लाभ के साथ ही ऊपर आये। इनमें 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी, ऑटो, बैंक, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। कंज्यूमर प्राइसिंग इंडेक्स आधारित रिटेल इन्फ्लेशन दर जुलाई में घटकर 1.55 फीसदी रह गई , जो करीब आठ साल में इसका सबसे कम आंकड़ा है। जून में इसका आंकड़ा 2.1 फीसदी था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार आखिरी बार इससे कम खुदरा मुद्रास्फीति जून 2017 में दर्ज की गई थी। वह आंकड़ा 1.46 फीसदी रहा था। वहीं दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में बुधवार को दर्ज की गई। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.37 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.94 फीसदी, जापान का निक्केई इंडेक्स 1.3 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 फीसदी बढ़ गया। गिरजा/ईएमएस 13अगस्त 2025