क्षेत्रीय
13-Aug-2025


बालोद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ऑनलाइन गेम फ्री फायर को लेकर दो नाबालिगों के बीच हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। गुरुर थाना क्षेत्र के कवर चौकी अंतर्गत ग्राम पेरपार में 14 वर्षीय लड़के ने 17 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल किशोर को गंभीर हालत में रायपुर के संकरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना ग्राम पंचायत कार्यालय पेरपार के सामने हुई, जहां कुछ लोग खाना खाने के बाद मोबाइल गेम खेल रहे थे। इसी दौरान 14 वर्षीय आरोपी हंसने लगा। पास खड़े 17 वर्षीय किशोर ने कारण पूछा, तो आरोपी ने उल्टा धमकी दे डाली—“चुप रहो, नहीं तो मार दूंगा।” मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर वार कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह, दुर्ग भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को मोबाइल गेम की लत से दूर रखें, ताकि ऐसी घटनाएं टाली जा सकें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 अगस्त 2025