बालाघाट (ईएमएस). कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा बालाघाट के सभाकक्ष में 13 अगस्त को विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सजल मस्की, अशोक बिसेन, आलोक मिश्रा, प्रदीप लिल्हारे, समीर पाराशर, उमेंद्र कुमार उइके एवं सतोष प्रधान उपस्थित थे। बैठक में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली के लेखन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी का वितरण, नवीन अंशदायी पेंशन योजना के कर्मचारियों की एनपीएस पासबुक तैयार करना एवं कर्मचारी हित के अन्य मामलो पर चर्चा की गई। उपसंचालक डॉ. एनडी पुरी ने बैठक में उठाए गए सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करने एवं उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। भानेश साकुरे / 13 अगस्त 2025