क्षेत्रीय
13-Aug-2025


बालाघाट (ईएमएस).राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बालाघाट शहरी क्षेत्र के 3 वार्डों में 14 अगस्त को एक साथ 3 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके शिविर के अंतर्गत चयनित वार्डों में संचालित संजीवनी क्लिनीक में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिविर में आए मरीजों को सेवाएं प्रदान की जाएगी। सीएमएचओ डॉ परेश उपलप ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के वार्ड क्रमांक 10 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 24 भटेरा रोड बालाघाट में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक ढीमरटोला में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रिया मोरोपे एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की जायेगी। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 11 के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 27 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक जयप्रकाश कॉलोनी इतवारी गंज में चिकित्सा अधिकारी डॉ. करिश्मा सिल्हारे एवं उनकी टीम द्वारा और वार्ड क्रमांक 24 की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 51 इग्लिश स्कुल के पास में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक गायखुरी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्य वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा दस्तक अभियान अन्तर्गत उपचार के लिए चिन्हित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इस शिविर में अतिरिक्त केचमेंट क्षेत्र की एएनसी महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरी बालक, बालिकाओं एनसीडी योजना अन्तर्गत नवीन 30 वर्ष या उससे अधिक के हितग्राहियो का शुगर एवं बीपी की जॉच भी की जायेगी। बालाघाट शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य शिविर का प्रबंधन शहरी सहाय कार्यक्रम प्रबंधक संजय मानेश्वर द्वारा जिला अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. निशांतनंदा गौली के निर्देशन में किया जा रहा है। भानेश साकुरे / 13 अगस्त 2025