क्षेत्रीय
मुंगेली(ईएमएस)। सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय दशरथ सतनामी के रूप में हुई है। घटना स्थल वृद्धा आश्रम के पास का है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मामले की जांच हर संभावित पहलू से की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 अगस्त 2025