- आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम आईडी पर लगाये थे सेड स्टेटस - सुसाइड नोट माता-पिता से मांगी माफी - लिखा- उन्हें जो चाहिए वह नहीं कर पा रहा है भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोलार रोड थाना इलाके में रहने वाले एक दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने मोबाइल पर सेड म्यूजिक वाले स्टेट्स लगाए और एक पेज के सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा की उन्हें जो चाहिए वह नहीं कर पा रहा है। मृतक छात्र परिवार का इकलौता बेटा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः रायसेन जिले का रहने वाला आदर्श धाकड़ पिता बैजाथ धाकड़ (15) आर्शीवाद कॉलोनी में रहते हुए कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता खेती-किसानी करते हैं, और रायसेन में ही रहते हैं। आदर्श परिवार का इकलौता बेटा था। उसके साथ दो चचेरे भाई भी रहते थे। रक्षाबंधन पर आदर्श चचेरे भाईयों के साथ रायसेन गया था। वहां से दो दिन पहले वह एक चचेरे भाई गोलू धाकड़ के साथ वापस लौट आया। गोलू धाकड़ का सीआईएसएफ हवलदार की परीक्षा में सिलेक्शन हो गया है। इस कारण वह रोज सुबह फिजीकल टेस्ट की तैयारी के लिए मैदान जाता है। बीती सुबह गोलू मैदान चला गया, वहॉ रेस्ट करते समय पर वह फोन देखने लगा, उसे आदर्श के स्टेट्स और सॉरी वाले मैसेज नजर आये यह मैसेज उसे आदर्श ने भेजे थे। उसने फौरन ही उसे फोन लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया तब उसने मकान मालिक राधेश्याम शर्मा से संपर्क किया। राधेश्याम जब तक आदर्श के कमरे तक पहुंचते तब तक गोलू भी वहॉ आ गया। कमरे में जाकर देखने पर आदर्श का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस को घर में उसका मोबाइल फोन टूटा हुआ और एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने काफी इमोशन बातें लिखने के साथ ही माता-पिता से माफी मांगी है। इसके अलावा उसके इंस्टाग्राम अकाउंट में भी सैड सांग वाले स्टेटस लगे थे। जॉच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 13 अगस्त