14-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में जनपद पंचायत कोरबा के अधिकारी-कर्मचारियों ने तिरंगा रैली निकाली। 15 अगस्त को अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को गौरवपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया। साथ ही स्वच्छता और नशा मुक्ति के संकल्प को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। आजादी के अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को लोगों तक पहुंचाने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान से जनपद पंचायत कोरबा परिसर से रैली निकाली। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से रैली पुनः जनपद कार्यालय पहुंचने पर समाप्त हुई। रैली में बैनर व पोस्टर से राष्ट्रध्वज की शान के साथ स्वच्छता, देशभक्ति और नशामुक्त समाज का संदेश दिया। इस दौरान देशभक्ति के नारे लगाए। तिरंगा रैली में स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्य समेत आमजन शामिल हुए। 14 अगस्त / मित्तल