कार्यकर्ताओं ने भी दी बधाई कोरबा (ईएमएस) भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री बनने पर ऋतु चौरसिया को उनके निवास स्थान पर जाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा हुआ हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुभाष राठौर के नेतृत्व में मंडल के महामंत्री पिंकू रंजन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विवेक रजवाड़े, बसंत बैरागी सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ऋतु चौरसिया के नेतृत्व और संगठनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। ऋतु चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी संगठन के प्रति समर्पण और जनता की सेवा के संकल्प को और मजबूत करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम वर्क के साथ भाजपा के विचारों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य और तेज़ी से किया जाएगा। उनके भाजपा प्रदेश मंत्री बनने की खबर वायरल होने के पश्चात परिजन, मित्र, कार्यकर्ता, जिले के गणमान्य नागरिक सहित सभी उन्हें बधाई और शुभकानाए दे रहे हैं। 14 अगस्त / मित्तल