-रैली में पुलिसकर्मी, नगर रक्षा समिति एवं आमज़न समेत लगभग 1000 लोग हुए सम्मिलित -देश प्रेम की भावना के साथ कर्तव्य पथ पर आगे बढ़े : पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र भोपाल (ईएमएस) । भारत देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को पूरे गौरव व सम्मान के साथ देशभर में हर घर पर फहराया जाए, और स्वतंत्रता का ये महापर्व स्वच्छता का भी पर्व बनें इसी को ध्यान में रखते हुए देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोडने और उन्हें देश की आजादी व स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार, हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान का आयोजन 11 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनाँक 13 अगस्त 2025 को कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में आयोजित वाहन तिरंगा रैली को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव एवं समस्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, तथा प्रभारी एवं स्टॉफ मौजूद रहा। तिरंगा रैली के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने रैली में सम्मिलित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं नगर रक्षा समिति को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब संकल्पित हों कि भारत माँ की शान और स्वाभिमान पर कभी आँच नहीं आने देंगे। हमें अपने देश की रक्षा करने की प्रेरणा देने वाला यह अद्भुत कार्यक्रम है। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है। हमें अपने इरादों को आगे बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता। देश की एकता और अखण्डता को कम नहीं होने देंगे। हर घर तिरंगा अभियान को 15 अगस्त तक निरंतर जारी रखना है एवं सभी को अपने-अपने घरों में भी तिरंगा फहराना है। देश प्रेम की भावनाओं के साथ कर्तव्य पथ पर आगे बढ़े। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई। तिरंगा रैली कमिश्नर कार्यालय से आरंभ होकर राजभवन तिराहे होते हुए रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक तिराहा होते हुए लिंक रोड नंबर दो, ठंडी सड़क से होते हुए ओवरब्रिज से गणेश मंदिर, RRL तिराहे से वापस होते हुए थाना एमपी नगर तिराहा, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय पर समाप्त हुई। उक्त रैली मैं लगभग 400 मोटरसाइकिल सम्मिलित हुई, जिन पर दो-दो पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। साथ ही थाना मोबाइल, जिप्सी एवं अन्य वाहन समेत लगभग 1000 पुलिसकर्मी/ नगर रक्षा समिति के सदस्य रैली में सम्मिलित हुए। रैली के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए। आम जनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर तालियां बजाकर रैली का स्वागत किया गया एवं इस महा रैली को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया। रैली लगभग 25 किलोमीटर के दायरे में आयोजित की गई। जुनेद/13अगस्त2025