13-Aug-2025


:: मस्टर उपयंत्री की सेवा समाप्त की :: इंदौर (ईएमएस)। मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच श्रमिक क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज पर हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मृत्यु पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। आयुक्त वर्मा ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई। इसके फलस्वरूप, पुल निर्माण कार्य में संलग्न सहायक यंत्री खुमेश्वरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि मस्टर उपयंत्री सिद्धांत मेहता की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। :: कार्यपालन यंत्री एवं अपर आयुक्त को नोटिस :: इसके साथ ही ठेकेदार पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे और अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नगर निगम अपने किसी भी निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रकाश/13 अगस्त 2025