14-Aug-2025


जयपुर, 14 अगस्त , (अशोक): मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने स्वास्थ्य भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए अधिकारी सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर शत—प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।श्रीमती राठौड़ ने कहा कि स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में नए चिकित्सा संस्थानों, लैब आदि का निर्माण किया जा रहा है। अशोक शर्मा/5 बजे/ 14 अगस्त 2025