- सेंसेक्स 90 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी मजबूती मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी दिन हल्की बढ़त के साथ खुले। एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत और फार्मा व आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि, रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन युद्ध पर होने वाली बातचीत से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह वार्ता विफल रही, तो भारत को अमेरिका की ओर से व्यापार शुल्क (टैरिफ) का सामना करना पड़ सकता है। बीएसई सेंसेक्स ने 80,625.28 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में 80,694 का उच्च और 80,490 का निम्न स्तर छुआ। सुबह की शुरुआत में यह 43.02 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,582.93 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी-50 करीब 24,600 पर खुला और 24,664 तक पहुंच गया। फिलहाल यह 12.45 अंकों की तेजी के साथ 24,631.80 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप गेनर्स में रहे। वहीं टाटा स्टील, बीईएल, कोटक बैंक, एलएंडटी, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखी गई। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.83 फीसदी की बढ़त हुई। इसके बाद आईटी (0.76) और हेल्थकेयर (0.54 फीसदी) सेक्टर का स्थान रहा। मेटल सेक्टर में 0.93 फीसदी की गिरावट रही। बाजार की नजर अब कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही नतीजों और भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर है। आज इंडियन ऑयल, अशोक लेलैंड, पतंजलि फूड्स, ग्लेनमार्क समेत कई कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखी गई। डॉव जोन्स 1.4 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.32 फीसदी और नैस्डैक में 0.14 फीसदी की तेजी आई। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते भारतीय बाजार बंद रहेंगे। सतीश मोरे/14अगस्त ---