14-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकबले गुरुवार को रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ ही 87.57 पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस ये 87.47 पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 87.39 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 87.48 पर खुला था पर घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के चलते इसमें हल्की मजबूती देखने को मिली। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपये में यह तेजी सीमित दायरे में रही, क्योंकि निवेशक वैश्विक हालात को लेकर सतर्क हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क को लेकर जारी अनिश्चितता के अलावा अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को होने वाली संभावित वार्ता ने भी निवेशकों को सतर्क बनाए रखा है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 97.76 पर आ गया, जिससे रुपये को थोड़ा समर्थन मिला। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बाजार में बिकवाली जारी रखी। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। गिरजा/ईएमएस 14 अगस्त 2025