विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन उज्जैन (ईएमएस)। 14 अगस्त को प्रात: विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का नजारा कुछ अलग ही था। तिरंगा हाथ में लिए कुलगुरू प्रो अर्पण भारद्वाज के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों,शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होकर सहभागिता की । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चल रहे राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ। यह यात्रा विक्रम विश्वविद्यालय से होकर टावर चौक से प्रारंभ हुईं और फव्वारा चौक पर समाप्त हुई, जहां आयोजित मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन ने नागरिकों से स्वतंत्रता के प्रति जागरूक रहने और राष्ट्रभक्ति की भावना को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने किया। यात्रा में विश्वविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के विद्यार्थी सहित विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एस.के. मिश्रा, वित्त नियंत्रक जी.एस. तोमर एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन कनिया मेड़ा उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् जैसे देशभक्ति के नारों के साथ शहरवासियों को राष्ट्रप्रेम, एकता और सम्मान का संदेश दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराना रहा। ईएमएस / 14 अगस्त 2025