14-Aug-2025


- पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत की कार्रवाई भोपाल(ईएमएस)। कोतवाली इलाके में स्थित राजीव प्रकाशन से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) भारत सरकार के नाम से डुप्लीकेट पुस्तकें बिक रहीं थी। एनसीईआरटी की टीम और पुलिस ने मंगलवार को छापा मार कार्रवाई कर कॉपी राइट एक्ट के तहत 350 डुप्लीकेट पुस्तकें बरामद की है। संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्ताकों को कॉपी कर बेच रहा था, जिससे भारत सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। पुलिस के अनुसार, एनसीईआरटी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन एक संगठन है। उस संगठन ने प्रकाश वीर सिंह, मुन्नीदर सिंह चौहान और जितेन्द्र परमार को पायरेटेड और डुप्लीकेट किताबों की चैकिंग के लिए नियुक्त किया है। टीम को सूचना मिली थी के एनसीईआरटी की किताबों के डुप्लीकेट संस्करण बेचे जा रहे हैं। संगठन की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार दोपहर राजीव प्रकाशन मोती मस्जिद के सामने सुल्तानिया रोड पर छापेमारी कर दी। पुलिस ने वहां से 49 प्रकार की कक्षा नवमीं से 12 वीं तक की करीब 350 डुप्लीकेट किताबें बरामद की हैं। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दुकान संचालक अमित खंडेलवाल (37) निवासी भावना काम्प्लेक्स कोतवाली रोड के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जुनेद / 14 अगस्त