रायपुर (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सनातन धर्म के रक्षक के रूप में देशभर में ख्यातिप्राप्त स्व. दिलीप सिंह जूदेव को 14 अगस्त को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज कई मोर्चों पर चुनौतियों से जूझ रहा है और धर्मांतरण आज इस प्रदेश की सबसे बड़ी चिंता का विषय है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में स्व. जूदेव की पावन स्मृतियाँ हमें प्रेरित करती हैं। धर्मांतरित लोगों को सनातन धर्म में ससम्मान वापस लाने वाले जननायक स्व. जूदेव आज होते तो छत्तीसगढ़ का स्वरूप कुछ और होता। स्व. जूदेव ने निष्ठापूर्वक ऑपरेशन घर वापसी चलाया, उसने भाजपा और छत्तीसगढ़ ही नहीं, सारे देश के लिए मिसाल कायम की और उनके इसी ऑपरेशन घर वापसी ने सरगुजा से लेकर बस्तर तक हर दिलों पर अमिट प्रभाव छोड़ा। उनके ऑपरेशन घर वापसी का महत्व आज और ज्यादा जरूरी नजर आता है। श्री देव ने कहा कि स्व. जूदेव ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को बुलंदी पर पहुँचाने में महती भूमिका का निर्वहन किया। प्रदेश के लाखों कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर उनके अधूरे कार्यों को साकार करने के लिए संकल्पित हैं। ईएमएस / 14 अगस्त 2025