नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिससे पता चलता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच कितनी गहरी दोस्ती और मजाकिया माहौल रहता था। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने बताया कि धोनी अक्सर उनसे मजाक करते थे कि वह हर मैदान पर एक नई गर्लफ्रेंड ढूंढ लेंगे। श्रीसंत ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि “धोनी हमेशा मजाक में कहते थे कि इतनी सारी गर्लफ्रेंड्स हैं कि हर मैदान से एक चुन लेगा। यह उनकी हंसी-मजाक वाली बातें थीं, लेकिन इसके पीछे भी एक अपनापन छिपा होता था।” उन्होंने बताया कि धोनी सिर्फ मजाक ही नहीं करते थे, बल्कि खिलाड़ी के तौर पर उन पर गहरा भरोसा भी जताते थे। श्रीसंत ने कहा, “धोनी ने मुझसे कहा था कि मेरे पास बड़ी सफलता पाने की क्षमता है, लेकिन मैंने खुद अपनी क्षमताओं को सही मायने में नहीं पहचाना। वह एक कप्तान ही नहीं, बल्कि एक दोस्त भी थे, जिन्होंने समझाया कि मैं अपनी क्षमता को पहचानूं तो बहुत ऊंचा जा सकता हूं।” धोनी की कप्तानी में खेले गए कई यादगार मैचों को याद करते हुए श्रीसंत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप का एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैथ्यू हेडन को क्लीन बोल्ड करने के बाद उन्होंने जो जश्न मनाया था, वह असल में रेसलिंग से प्रेरित था। श्रीसंत ने कहा, “कई लोग नहीं जानते कि मैंने पिच पर तीन बार हाथ क्यों मारा था। दरअसल, वह रेसलिंग का अंदाज था, जहां रेफरी आउट घोषित करने से पहले तीन बार जमीन थपथपाता है।” श्रीसंत का करियर जहां शानदार गेंदबाजी प्रदर्शनों से भरा रहा, वहीं विवादों से भी घिरा रहा। हरभजन सिंह से हुए थप्पड़ विवाद और आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों ने उनके करियर पर गहरा असर डाला। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बावजूद श्रीसंत ने भारत के लिए 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके और कई मौकों पर अपनी तेज गेंदबाजी से मैच का पासा पलटा। उनके सबसे यादगार प्रदर्शनों में 2006 का दक्षिण अफ्रीका दौरा शामिल है, जब जोहानिसबर्ग टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लेकर भारत को साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत दिलाई थी। मजाक और विवादों से भरे करियर के बावजूद श्रीसंत की प्रतिभा और जुनून को क्रिकेट फैंस हमेशा याद करते रहेंगे। डेविड/ईएमएस 16 अगस्त 2025