खेल
27-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सभी प्रारुपों से संन्यास लेने पर चेतेश्वर पुजारा को बधाई देते हुए आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 37 साल के पुजारा ने रविवार को अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। वहीं कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। विराट ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘नंबर चार पर मेरा काम आसान करने के लिए आभार पुजारा। आपका करियर शानदार रहा है। बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं। ’ पुजारा ने कोहली से एक साल पहले टेस्ट खेलना शुरू किया था। इन दोनों ने 83 टेस्ट पारियों में 43.37 की औसत से सात शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियों से 3,513 रन जोड़े है। पुजारा के संन्यास पर क्रिकेट जगत ने उनकी खूब प्रशंसा की है। पुजारा ने 103 टेस्ट खेले और 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाये हैं। पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 278 मैच में 21,301 रन बनाए हैं। इसमें 352 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पुजारा का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 51.82 रहा है जिसमें उन्होंने 66 शतक और 81 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 में लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेला था। गिरजा/ईएमएस 27अगस्त 2025