16-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की शनिवार को पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को पूर्व पीएम ने अंतिम सांस ली थी। 93 साल के वाजपेयी को किडनी में संक्रमण हुआ था। वाजपेयी ने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर देश की कमान संभाली। वे छात्र जीवन में ही राजनीति में आ गए थे, साल 1942 में उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था। बात देंकि 25 दिसंबर 1924 को एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी को मांसाहारी भोजन बहुत पसंद था। उनका पसंदीदा भोजन झींगा था। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के कारण वाजपेयी को 23 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की और जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया, तब उन्होंने कहा था कि मैं इतना व्यस्त रहता हूं कि भूल ही गया। वह चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली और गुजरात से छह लोकसभा क्षेत्रों से जीतने वाले इकलौते नेता हैं। वह 47 सालों तक संसद सदस्य रहे 11 बार लोकसभा से और दो बार राज्यसभा से सदन के लिए चुने गए। वाजपेयी संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले पहले भारतीय राजनेता थे। प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने पोखरण में ऑपरेशन शक्ति नामक एक सफल परमाणु परीक्षण किया। वाजपेयी को 2009 में स्ट्रोक हुआ था, इसके बाद उनकी बोलने और हाथ चलाने की क्षमता प्रभावित हो गई थी। कविता के प्रति उनका प्रेम बचपन से ही स्पष्ट था, उन्होंने अपनी पहली कविता दसवीं कक्षा में लिखी थी। वाजपेयी भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के करीबी अनुयायी थे। आशीष दुबे / 16 अगस्त 2025