राष्ट्रीय
16-Aug-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रविवार से शुरू हो रही ‘वोट अधिकार यात्रा’ मोदी सरकार की नींव को हिला कर रख देगी। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। सांसद संजय यादव ने कहा कि यह यात्रा लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा, हम लोग जनता के बीच जाएंगे। हमने पहले भी 300 सांसदों के साथ चुनाव आयोग तक मार्च किया था, लेकिन इस सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है और हमें आंशिक सफलताएं भी मिली हैं। आगे भी हम पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाषण में आत्मविश्वास की कमी थी। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री यह स्पष्ट भी नहीं कर पाए कि वे देश को संबोधित कर रहे हैं या किसी संगठन विशेष को। बेरोजगारी, महंगाई और पलायन जैसे मुद्दों पर उन्होंने कुछ नहीं कहा, बल्कि केवल कुछ संगठनों की प्रशंसा में वक्त बिताया। सांसद संजय यादव ने आरोप लगाया कि देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और प्रधानमंत्री ने नौ साल में कितने लोगों को नौकरी दी, इसका कोई आंकड़ा नहीं बताया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे पर भी उन्होंने सवाल उठाया, जिसमें कहा गया था कि राज्य में 50 लाख युवाओं को नौकरी या रोजगार मिला है। उन्होंने इसे हास्यास्पद दावा करार दिया और कहा, जब प्रधानमंत्री इतने लोगों को रोजगार नहीं दे पाए, तो मुख्यमंत्री ने कहां से दे दिया? अंत में संजय यादव ने कहा कि राजद सिर्फ मुद्दों की राजनीति करती है और आने वाले दिनों में जनता के असली सवालों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25