नई दिल्ली,(ईएमएस)। लंदन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक यात्री की हरकतों ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स को परेशान कर दिया। इस मामले ने दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी हंगामा खड़ा कर दिया और अंततः पुलिस को मामला दर्ज कर जांच में लेना पड़ा। जानकारी अनसुार यह मामला हीथ्रो एयरपोर्ट से शुरू हुआ, जब एक युवक लंदन-दिल्ली की फ्लाइट में सवार हुआ। उसकी बगल की सीट पर एक युवती और उसकी मां बैठी थीं। फ्लाइट के टेकऑफ के बाद उक्त युवक ने बगल वाली सीट पर बैठी युवती से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उनके बीच सामान्य बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया। शुरुआती बातचीत के बाद युवक ने युवती को ड्रिंक ऑफर किया। युवती ने पीने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक खुद से कोल्ड ड्रिंक ले आया, जिसे युवती ने मना नहीं कर सकी। रात गहराने के साथ ही अधिकांश यात्री जब सो चुके थे, तभी युवक ने युवती के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। युवक ने वीडियो बनाने और बातचीत से शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उसकी हरकतें सीमाएं लांघने लगीं। एयर होस्टेस ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए उसे शांत रहने को कहा, लेकिन युवक ने युवती को अपनी ओर खींचने, उसका सिर अपने कंधे पर रखने और उसके बाल सहलाने जैसी हरकतें शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि युवती असहज महसूस कर रही थी, लेकिन उस समय उसने कोई कड़ा विरोध भी नहीं किया। इससे कुछ ही देर बाद युवक ने जबरन उससे नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करनी शुरु कर दी, जिससे मामला गंभीर हो गया। इसी दौरान युवती की मां की नींद खुल गई और उसने सीट बदलकर खुद को अलग कर लिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद यह पूरा प्रकरण सामने आया। युवती की मां को जब पूरी घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद युवती सीधे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुँची और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जानकारी अनुसार एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एयर इंडिया प्रबंधन ने भी कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25