अंतर्राष्ट्रीय
17-Aug-2025
...


-ताइपे, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे कई एशियाई देशों में गिर रही जन्मदर ताइपे,(ईएमएस)। शादी और फिर बच्चों का खर्च उठाना इंसान की जिम्मेदारी होती है, लेकिन ताइवान सरकार ने बच्चे के जन्म की जिम्मेदारी लेने का फैसला किया है। वहां रहने वाले नागरिकों को बच्चे को जन्म देने के लिए होने वाले महंगे खर्च में भी सरकार मदद करेगी और उन्हें एकमुश्त राशि भी देगी। ताइवान में लगातार घटती जन्मदर को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। अब जो कपल बच्चे पैदार करने के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन यानि आईवीएफ का सहारा लेंगे, उन्हें सरकार की ओर से करीब 6 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। ये फैसला देश में गिरती जन्मदर को रोकने और परिवार बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के मकसद से लिया गया है। अब तक सरकार आईवीएफ करवाने वाले दंपतियों को करीब तीन लाख रुपए की मदद देती थी, लेकिन अब यह राशि दोगुनी कर दी गई है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है और इसके बाद इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा। नए प्रस्ताव के तहत आईवीएफ ट्रीटमेंट के दूसरे से छठे चरण के लिए भी उतनी ही राशि दी जाएगी, जितनी पहले चरण में मिलती है। आम तौर पर आईवीएफ प्रक्रिया में कई बार प्रयास करने पड़ते हैं और खर्च ज्यादा हो जाता है। ऐसे में लोग इससे पीछे हट जाते हैं। इसलिए यह योजना उन दंपतियों को राहत देगी जो संतान चाहते हैं लेकिन आर्थिक कारणों से रुक जाते हैं। ताइवान, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे कई एशियाई देशों में जन्मदर तेजी से गिर रही है। युवा पीढ़ी शादी और बच्चे पैदा करने से दूर होती जा रही हैं, जिससे भविष्य में जनसंख्या घटने और काम करने वालों की संख्या कम होने का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते चीन में भी काम करने वाले युवाओं की संख्या कम हो गई है जबकि रूस भी जनसंख्या की कमी की समस्या से जूझ रहा है। जनवरी 2025 से चीन ने एक राष्ट्रीय बाल-देखभाल सब्सिडी शुरू की है, जिसके तहत हर तीन साल से कम उम्र वाले बच्चे पर 3600 युआन यानि 43,000 रुपए हर साल दिए जाएंगे। इसके अलावा बच्चे को जन्म देने पर भी अलग-अलग राज्यों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। रूस में भी जनसंख्या कम होने की वजह से सरकार लोगों को पहले बच्चे के जन्म पर 6,65,301 रुपए और दूसरे बच्चे के जन्म पर 8,70,009 रुपए का ऑफर दिया है1 यहां तो स्कूली बच्चियों को भी प्रेग्नेंट होने पर पैसे दिए जा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 17 अगस्त 2025