:: श्रम सचिव कल उद्योगों के प्रतिनिधियों से करेंगे विचार विमर्श :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में उद्योगों की साख और विपणन (मार्केटिंग) को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की जा रही है। प्रदेश सरकार के श्रम सचिव, रघुराज राजेन्द्रम, श्रम स्टार रेटिंग की अवधारणा पर 19 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने उद्योग जगत के विभिन्न संगठनों से इस महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेने की अपील की है। :: क्या है श्रम स्टार रेटिंग? श्रम स्टार रेटिंग एक अभिनव अवधारणा है, जिसका उद्देश्य किसी विशेष उद्योग की श्रम संबंधी योग्यताओं और मानकों के पालन का प्रमाणीकरण करना है। इस प्रणाली में, किसी उद्योग या व्यवसाय की नीतियों का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि वह श्रम और पर्यावरण के प्रति कितना मैत्रीपूर्ण है। यदि इस दिशा में एक प्रभावी सूचकांक (इंडेक्स) बनाया जा सका, तो यह सूचकांक उत्पाद के विपणन में अत्यधिक सहायक हो सकता है। :: विपणन और निवेश में लाभ :: इस रेटिंग प्रणाली के तहत, उद्योग अपने उत्पादों या सेवाओं पर स्टार रेटिंग की तरह यह सूचकांक प्रदर्शित कर सकेंगे। जो उत्पाद या सेवाएँ इस रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, उन्हें विपणन में विशेष सहायता दी जाएगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि निवेशक भी ऐसे उत्पादों और उद्यमों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यह प्रणाली ईएसजी (एनवायरनमेंटल, सोशल एंड गवर्नेंस) मानकों के समान होगी, जिन्हें आजकल निवेशक किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले एक महत्वपूर्ण मापदंड के रूप में देखते हैं। श्रम स्टार रेटिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के उद्योग अपनी सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का प्रदर्शन कर सकेंगे, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय साख भी मजबूत होगी। प्रकाश/17 अगस्त 2025