छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर अब आम आदिवासियों पर प्रताडऩा के बाद अब इस वर्ग के जनप्रतिनिधियों की आवाज को भी दबाने का आरोप लगाया है। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील उइके के बने शॉपिंग मॉल, अस्पताल और कॉलेज की जमीन के बारे में जांच करने के मामले में उन्होनें यह कहा है। एक्स अकाउंट पर सिंघार ने लिखा है कि भाजपा के पदाधिकारी की शिकायत पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही राजनीतिक द्वेष का परिणाम है। सिंघार का कहना है कि जमीन रजिस्टर्ड है, निर्माण वैध परमिशन से हुआ है फिर 7-8 साल बाद अवैध बताकर इस तरह की कार्यवाही करने के पीछे क्या उद्देश्य है। यह आदिवासी समाज को डराने की साजिश है, जिसका कांग्रेस डटकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस मामले में विधायक सुनील उइके के साथ खड़ी है। ईएमएस / 29/08/2025