ग्वालियर ( ईएमएस ) | थाना गिरवाई पर दिनांक 16.08.2025 को बालिका ने अपने परिजनों के साथ आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि एक लड़का उसे बहला फुसलाकर स्कूल जाते वक्त अपने साथ ले गया और किसी होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। बालिका के साथ हुए अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना गिरवाई में अपराध क्रमांक 150/ 25 भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की धारा में पंजीबद्ध किया गया। उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना गिरवाई पुलिस की टीम बनाकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार कराने के निर्देष दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चढार के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव के द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तार हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। थाना गिरवाई पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर पुलिस टीम को भेजा गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का आरोपी अपने गांव ग्राम गौरा थाना बरासों जिला भिंड में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम आरोपी की गांव पहंुची और मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी को ग्राम गौरा थाना बरासों से धरदबोचा। उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना करना स्वीकार किया। थाना गिरवाई पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।