० बिहारपुर और एमपी के सिंगरौली जिले का मामला, दोनों जगह से उठा रहा था वेतन सूरजपुर(ईएमएस)। जिले के बिहारपुर इलाके से दो राज्यों में एक साथ सरकारी नौकरी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेश कुमार वैश्य पर आरोप है कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव के सरकारी स्कूल में भी शिक्षक के पद पर कार्यरत था और दोनों जगह से वेतन ले रहा था। जानकारी के मुताबिक, राजेश वैश्य ने पहले मध्य प्रदेश के मकरोहर गांव के स्कूल में नौकरी शुरू की थी। इसके बाद उसने छत्तीसगढ़ के बिहारपुर तहसील का निवास प्रमाण पत्र बनवाकर वर्ष 2022 में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भी नियुक्ति हासिल कर ली। बताया जाता है कि राजेश सुबह बिहारपुर स्कूल में हाजिरी लगाता और फिर पढ़ाने के बाद मकरोहर स्थित स्कूल पहुंच जाता था। दोनों स्कूलों के बीच सीमावर्ती इलाका होने के कारण उसने समय का तालमेल ऐसा बैठाया कि लंबे समय तक किसी को शक नहीं हुआ। मामले के उजागर होने के बाद सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि राजेश वैश्य ने किन दस्तावेजों के आधार पर दोनों जगह नियुक्ति प्राप्त की और इसमें किन अधिकारियों या कर्मचारियों की मिलीभगत रही। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि आरोप सही पाए जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अगस्त 2025