क्षेत्रीय
18-Aug-2025
...


धमतरी(ईएमएस)। जिले में गुंडा-बदमाशों, निगरानीशुदा व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक जिलाबदर निगरानी बदमाश को चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार, जिलाबदर बदमाश हितेश नेताम (20 वर्ष), निवासी मकेश्वर वार्ड, बिना अनुमति के धमतरी जिले में प्रवेश कर मकई तालाब, अग्नीदेव आर्य स्कूल के पास लोगों को डरा-धमका रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास जिले में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उसके खिलाफ धारा 223 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 14, 15 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि हितेश नेताम को 20 दिसंबर 2024 को पंचायत चुनाव से पूर्व जिलाबदर किया गया था, इसके बावजूद उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए जिले में प्रवेश कर आपराधिक गतिविधि की। पुलिस का कहना है कि जिले की शांति, कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा के लिए इस तरह की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अगस्त 2025