ग्वालियर ( ईएमएस ) | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देषों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। फरियादिया श्रीमती रामश्री(परिवर्तित नाम) निवासी खुरैरी, ग्वालियर ने थाना मुरार में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह बीमार होने से दिनांक 19.7.2025 को जेएएच अस्पताल में भर्ती हुई थी। घर पर मेरी बड़ी बच्ची सपना(परिवर्तित नाम) उम्र करीब 14 साल तथा छोटी बच्ची ममता उम्र करीब 13 साल व छोटा लड़का तीनों घर पर थे। दिनाक 20.07.25 को मुझे मेरे बच्चों ने बताया कि सपना(परिवर्तित नाम) कहीं चली गई है। फिर करीब 2-3 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर पहुंचकर अपनी लड़की की तलाश आसपास एवं अपनी रिष्तेदारियों में की, परन्तु उसका अभी तक कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 353/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार प्रभारी सीएसपी मुरार श्री मनीष यादव के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल के द्वारा उक्त अपह्त बालिका की सकुषल दस्तयाबी हेतु उप निरी. दिनेश सिंह चौकी प्रभारी बड़ागॉव के नेतृत्व में पुलिस की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा द्वारा अपह्त बालिका की आसपास के क्षेत्र में तलाष की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मुरार पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अपह्त नाबालिग बालिका ग्राम दयालपुर थाना ईषागढ़ में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अपह्त नाबालिग बालिका को दिनांक 16.08.2025 को ईषागढ़ से सकुषल दस्तयाब किया गया।