क्षेत्रीय
17-Aug-2025


रतलाम (ईएमएस)। हमारा देश विभिन्न संप्रदाय और संस्कृतियों का गुलदस्ता है, जिसकी महक और झलक कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में महसूस होती रहती है। ऐसा ही कुछ अहसास रक्षाबंधन के पर्व पर होता है। हर साल यह पर्व हिंदू-मुस्लिम के भेद को भी मिटाकर सौहार्द का संदेश दे जाता है। भाई-बहन के पवित्र रिश्तों की मिसाल भी पेश करता है। ऐसे ही कुछ रिश्ते रतलाम शहर में भी हैं। जो अपने में एक मिसाल हैं। पिछले 11 सालों से शहर सराय में रहने वाला परिवार एक दूसरे की खुशी एवं ग़म में शामिल होता है बहन खुशी नागौर और भाई शेख अजहरुद्दीन और शेख इंजमाम हर साल सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं रतलाम में एकता भाईचारे की मिसाल पेश करने वाले ऐसे परिवार हमारे देश की एकता एवं अखंडता को खूबसूरत बनाते हैं। ईएमएस/मोहने/ 17 अगस्त 2025