एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों में शामिल रहेंगे कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय फुटबॉल टीम के नये कोच खालिद जमील ने स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को सीएएफए नेशंस कप राष्ट्रीय शिविर के लिए शामिल नहीं किये जाने पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा है कि ये टूर्नामेंट अक्टूबर में होने वाले एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों की तैयारी के लिए रखा गया है। इसी कारण इसमें युवाओं को अधिक अवसर दिये गये है। कोच के अनुसार वह अन्य खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहते थे। छेत्री ने इसी साल संन्यास से वापसी की है। वहीं जमील को हाल ही में मार्केज की जगह पर नया कोच बनाया गया था। कोच ने कहा कि छेत्री नौ अक्टूबर को (विदेश में) और 14 अक्टूबर को (घरेलू) धरती पर सिंगापुर के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों में टीम में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस फीफा विंडो के दौरान कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहता हूं। मैंने छेत्री से इस बारे में बात की थी। टीम में उनके जैसे खिलाड़ी का होना हमेशा खुशी की बात होती है और उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।’ जमील ने कहा, ‘छेत्री एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उनके खिलाफ खेला हूं, मैंने उन्हें कई अवसरों पर खेलते देखा है और वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारतीय फुटबॉल के लिए एक आदर्श हैं.’ अभी राष्ट्रीय शिविर में 22 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं जबकि बचे हुए 13 अन्य डूरंड कप के लिए क्लबों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जल्द ही शिविर से जुड़ेंगे। सीएएफए नेशंस कप में जमील कोच के तौर पर पहली बार दिखेंगे। जमील ने कहा कि नेशंस कप में भारत पहली बार खेलने जा रहा है। इससे टीम को ताजिकिस्तान और ईरान जैसे मजबूत और बेहतरीन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। ’ गिरजा/ईएमएस 18 अगस्त 2025