स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट में सुधार करें लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने अगले माह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं करने पर अपनी सफाई दी है। इन दोनो ही अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करने पर कई सवाल भी उठे हैं। बाबर टीम के कप्तान भी रहे हैं हालांकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। रिजवान का भी यही हाल है। वह भी लंबे समय से रन नहीं बना पाये हैं। एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से यूएई में टी-20 प्रारूप में होगी। इसमें पाक टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में उतरेगी। मुख्य कोच ने कहा हैक दोनो ही पूर्व कप्तान को स्पिनरों के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट रखने को कहा गया है। साथ ही कहा कि बाबर को वापसी के लिए बिग बैश लीग में खेलना चाहिये। हेसन ने कहा, बाबर को कुछ क्षेत्रों में काम करने के लिए कहा गया है। खासकर स्पिन के खिलाफ और उनके स्ट्राइक रेट पर जोर दिया गया है। मैं जानता हूं कि वे इस समय इन मामलों पर बहुत अधिक काम कर रहे हैं। बाबर के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन क्षेत्रों में सुधार दिखाने का भी अवसर है। वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि हम उसे अधिक समय तक नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते पर फिलहाल उसे सुधार करना होगा। पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम। गिरजा/ईएमएस 18 अगस्त 2025