राष्ट्रीय
केंद्रपाड़ा (ईएमएस)। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में ब्राह्मणी नदी में रविवार दोपहर को 73 भैंसों के शव नदी में उतराए पाए गए जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। यह घटना तटीय जिले के औल खंड के अंतर्गत एकामानिया गांव के पास हुई। एक अधिकारी ने बताया कि कटक स्थित सरकारी ‘पशु रोग अनुसंधान संस्थान (एडीआरआई) के वैज्ञानिकों ने इन भैंसों की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर तक 44 भैंसों के शव बरामद किए जा चुके हैं। एडीआरआई के पशु चिकित्सा अधिकारियों और वैज्ञानिकों की एक टीम भैंसों की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए गांव पहुंच गई है। सुबोध\१८\०८\२०२५