हाथरस (ईएमएस)। श्री कन्हैयालाल मंदिर, रुई मंडी के 170वें वार्षिकोत्सव पर एम.के. साहित्य अकादमी पंचकूला एवं बृज कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। अध्यक्ष राजकुमार कोठीवाल ने कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव वर्मा एवं विशिष्ट अतिथियों सबरस मुरसानी, पं. मदन मोहन गौड़, सत्यप्रकाश रंगीला, डॉ. जितेन्द्र शर्मा व विजय सिंह प्रेमी के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। संचालन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया। कवयित्री मीरा दीक्षित की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. प्रतिभा माही ने राधा-कृष्ण की भक्ति रसधारा बहाई तो डॉ. संगीता शर्मा कुन्द्रा ने राधा की मुरली-प्रेमाभिव्यक्ति प्रस्तुत की। भोपाल के डॉ. मुकेश कबीर ने राष्ट्रभक्ति का स्वर छेड़ा, वहीं दिल्ली के विशेष आज़ाद ने श्रवणकुमार की करुण पुकार सुनाकर भावुक किया। सुखप्रीत सिंह सुक्खी की व्यंग्यात्मक पंक्तियाँ और सोनाली वार्ष्णेय की संघर्षपूर्ण कविता ने खूब सराहना पाई। गीतू महेश्वरी, संगीता राज और चेतन उपाध्याय ने भी प्रभावी काव्यपाठ किया।चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य व राजकुमार कोठीवाल ने काका हाथरसी की हास्य-व्यंग्य रचनाएँ सुनाकर खूब ठहाके बटोरे।कार्यक्रम में संजीव वर्मा, राजकुमार कोठीवाल, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ काव्य श्रोता सम्मान पं. रमेश चन्द्र ब्रह्मचारी, पं. मदन मोहन गौड़ व विजय सिंह प्रेमी को प्रदान किया गया।इस अवसर पर अतुल आंधीबाल, मुन्ना लाल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, देवेश कौशिक, पवन पौरुष पहलवान, विजय माथुर सहित अनेक साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। ईएमएस / 18 अगस्त 2025