राज्य
18-Aug-2025


दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सोमवार को भिलाई नगर निगम द्वारा आयोजित करोड़ों रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन नगर निगम परिसर में किया। इस दौरान इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान नगर पालिक निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा एवं उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने मुख्य मंत्री से भिलाई नगर निगम के लिए नये भवन के लिए मांग पत्र सौँपा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मांग पत्र को तत्काल पूरा कर करते हुए मंच से ही 20 करोड़ रूपये की स्वीकृति देते हुए नगर निगम का खुद का भवन बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए भवन के पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक बजट की मांग की। उल्लेखनीय है कि वर्तमान नगर पालिक निगमए भिलाई का कार्यालय भवन पूर्व में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के अंतर्गत वर्ष 1980-81 में निर्मित किया गया था। लगभग 45 वर्षों से उपयोग में लाया जा रहा यह भवन अब अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे कार्यालयीन कार्यों के संचालन में निरंतर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया हमने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से मांग पत्र देकर निवेदन किया है कि भिलाई नगर निगम के लिए एक नया, आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुख्यालय भवन के निर्माण हेतु शीघ्र बजट स्वीकृत किया जाए, जिससे शहर के विकास कार्यों में गति लाई जा सके,मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ईएमएस / 18 अगस्त 2025