हरिद्वार (ईएमएस)। दिल्ली की युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी एक युवती ने 10 जुलाई 25 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि अनुज कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम सिकंदपुर, जलालाबाद, जनपद मुजफ्फरनगर यूपी ने शादी का झाँसा देकर उसे बहला फुसलाकर हरिद्वार लाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने बाद में शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने काफी भागदौड करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी को सोनीपत, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-10) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 अगस्त 2025