मुंबई (ईएमएस)। क्रिकेटर अनाया बांगर जल्द बिग बॉस के घर में नजर आ सकती हैं। बालीवुड एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस से लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर को ऑफर आया है। सलमान खन की ओर से होस्ट किया जाने वाला विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस जल्द कलर्स टीवी पर अपने 19वें सीजन के साथ वापसी करने वाला है। ‘घरवालों की सरकार’ नामक राजनीतिक फॉर्मेट से प्रेरित इस शो का 24 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है। इसको लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है। इसके स्ट्रीमिंग डेट से पहले, संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इनमें से सबसे नया नाम जो बिग बॉस हाउस में आने की उम्मीद है, वह हैं पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर। एक रिपोर्ट के मुताबिक अनाया बांगर को बिग बॉस 19 के निर्माताओं की ओर से संपर्क किया गया है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अनाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह खुले विचारों और अपनी बोल्ड एक्टिविज्म के लिए जानी जाती हैं। अगर अनाया का एंट्री बिग बॉस में होती है तो वह इस हाउस में एक अनोखी और बेबाक आवाज पेश करेंगी। हाल में अनाया बांगर ने दोनों हाथों पर पहली बार मेहंदी रचाई थी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी मेहंदी वाली तस्वीर पोस्ट की थी। अनाया बांगर की मेहंदी लगाने की वजह सावन का स्पेशल महीना था। वह सावन महीने को अपने हाथों में मेहंदी लगाकर सेलिब्रेट कर रही थीं। एक इंटरव्यू के दौरान अनाया ने बताया था कि जब वह 8-9 साल की थी तो मां की अल्मारी से कपड़े चुराकर पहनती थी। फिर शीशे में देखकर कहती थी कि मैं लड़की हूं और मुझे लड़की बनना है। अनाया ने बताया कि उन्होंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला है। अनाया लिंग परिवर्तन के बाद इंग्लैंड से भारत लौटी हैं। अनाया बांगर के अलावा न्य नाम जो बिग बॉस 19 में आने की उम्मीद है, उनमें रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखिजा उर्फ द रेबेल किड, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेश लोढ़ा, गुरचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री भी दिखाई देने की उम्मीद है। सुदामा/ईएमएस 20 अगस्त 2025