मनोरंजन
20-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने अनोखे स्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जिन्होंने फैंस के बीच खासी चर्चा बटोरी। इन तस्वीरों में अक्षरा सिंह मल्टीकलर लहंगे में नजर आ रही हैं, जो उनके पूरे लुक को बेहद आकर्षक बना रहा है। गले में पहना चोकर नेकपीस उनके स्टाइल को और निखार रहा है, जबकि हाथों में बड़ी-बड़ी नगों वाली अंगूठियां उनके ग्लैमरस लुक को परफेक्ट टच दे रही हैं। माथे पर सजी छोटी बिंदी और खुले बालों ने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया है। हर तस्वीर में उनका अलग अंदाज और आत्मविश्वास झलकता है। अक्षरा सिंह ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया “मैं, मेरा सच, और बिना झिझक के जो मैं हूं।” उनके इस बयान ने भी फैंस का दिल जीत लिया। पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जहां लोग उनकी खूबसूरती और बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आप हमेशा मेरी फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं।” दूसरे ने कहा, “आपका यह ग्लैमरस लुक और कैप्शन दोनों ही शानदार हैं।” वहीं एक और यूज़र ने लिखा, “इतना खूबसूरत स्टाइल, सचमुच आपका अंदाज दिल जीत लेता है।” गौरतलब है कि अक्षरा सिंह हाल ही में भोजपुरी गाने “मैं बिजली बनूंगी” पर बने वीडियो को लेकर भी चर्चा में थीं। इस वीडियो में उनका डांस और एक्सप्रेशन लोगों को काफी पसंद आया था। ट्रेडिशनल लुक में उनका अंदाज दर्शकों को बेहद आकर्षक लगा। अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों और गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच लगातार जुड़ी रहती हैं। यही वजह है कि उनके हर नए पोस्ट का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और उनकी खूबसूरती व स्टाइल पर खुलकर प्यार लुटाते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है और सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी फैंस को बेहद पसंद आती है। सुदामा/ईएमएस 20 अगस्त 2025