भागलपुर (ईएमएस)। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईदासपुर पंचायत के छिट राघोपुर गांव में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि लोगों को घर से सामान तक निकालने का मौका नहीं मिल सका। आग में लक्ष्मण मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, नारायण मंडल, लूटन मंडल, दर्शन मंडल, अनिल मंडल और मुनीलाल मंडल के घर पूरी तरह नष्ट हो गए। आग बुझाने के दौरान एक युवक का हाथ झुलस गया, हालांकि किसी की मौत या गंभीर रूप से हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।